साल 2025 टैक्सपेयर्स, खास तौर पर मिडिल क्लास और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस साल के बजट में एक ऐतिहासिक फैसला लिया, जिसने सीधे तौर पर आम लोगों की जेब पर सकारात्मक असर डाला। इसके तहत सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में अब तक के सबसे बड़े सुधार के तहत इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दी। हाल के वर्षों में व्यक्तिगत आयकर को लेकर यह सबसे बड़ा सुधार है। मोदी सरकार के इस कदम ने न केवल करोड़ों टैक्सपेयर्स को सीधा फायदा पहुंचाया, बल्कि उपभोक्ता खर्च, बाजार की मांग और समग्र अर्थव्यवस्था को भी नई गति दी।