एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ अपनी खुशियों से भरी फेस्टिव वाइव को सोशल मीडिया पर शेयर किया। प्रीति ने अपने बच्चों के कुछ प्यारे पलों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें वे क्रिसमस डे सेलीब्रेशन की खुशी को एंजॉय करती दिख रही हैं। पहली तस्वीर में प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ के सोल्डर पर सिर को रखे हुए और मु्सकुराते हुऐ सेल्फि ले रही हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी बेटी जिया खूबसूरती से डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री के सामने डांस करती दिखाई दे रही हैं। आखिरी फोटो में उनका बेटा जय और पति जीन मैचिंग आउटफिट्स में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। बाकी तस्वीरों में एक्ट्रेस ने क्रिसमस डे की झलकियों को शेयर किया है, जिनमें कुकीज, फैमिली और फ्रेंड्स के साथ की फोटोज शामिल हैं। बता दें, प्रीति जिंटा ने साल 2016 में जीन गुडइनफ से शादी की थी और साल 2021 में उन्होंने सरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों, बेटे जय और बेटी जिया का वेलकम किया।
#PreityZinta #FamilyTime #ChristmasCelebration #Twins #JaiAndZia #JeanGoodenough #FestiveVibes #Holidays #InstagramMoments #SelfieLove #ChristmasTree #ChristmasCookies #BollywoodActress #UpcomingMovie #Lahore1947 #SunnyDeol #TwinningOutfits #FamilyGoals #JoyfulMoments #MerryChristmas #HappyHolidays #LoveAndLight #IANS