रेल मंत्रालय द्वारा यात्री किराए में की गई बढ़ोतरी शुक्रवार से लागू हो गई है। बीती 21 दिसंबर को रेल मंत्रालय ने यात्री किरायों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके तहत 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा के लिए साधारण क्लास में प्रति किलोमीटर एक पैसे और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के नॉन-एसी क्लास और सभी ट्रेनों के एसी क्लास में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
#IndianRailways #RailwayFareHike #TrainFareIncrease #RailMinistry #TrainTicketPrices #PassengerFare #RailwayNews #IndiaNews #PublicTransport #TravelNews #RailUpdate #GeneralClass #ACClass