Flashback 2025: वो बड़ी घटनाएं जिन्होंने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। सड़कों पर लाशें और मलबे में तब्दील होते सपनों के बीच, क्या साल 2025 वाकई भारत के लिए सबसे मनहूस साल साबित हुआ? साल 2025 इतिहास के पन्नों में एक ऐसे साल के तौर पर दर्ज हो गया है जिसे शायद कोई भी याद नहीं करना चाहेगा। इस साल हमने ऐसे जख्म देखे जिन्हें वक्त भी शायद ही भर पाए। कभी बेकाबू भीड़ के नीचे कुचले गए मासूम सपने, तो कभी आसमान से गिरते विमान और आतंकी हमलों की गूंज ने इंसानियत को तार-तार कर दिया। यह साल सिर्फ तारीखों का बदलना नहीं था, बल्कि उन हजारों परिवारों के लिए एक कयामत जैसा था जिन्होंने अपनों को खो दिया।
About the Story:
This video provides a comprehensive recap of the most tragic and shocking events that occurred in India throughout the year 2025. From major stampedes and terror attacks to plane crashes and communal unrest, we analyze how these incidents impacted the nation and why 2025 is being called one of the most challenging years in recent history.
#Year2025 #Flashback2025 #BreakingNews #OneindiaHindi
~ED.110~HT.408~