Surprise Me!

Rajasthan Weather : जयपुर में कड़ाके की सर्दी शुरू, आज सवेरे ठिठुरे लोग, अलाव का सहारा लिया

2025-12-27 825 Dailymotion

राजधानी जयपुर में आज सवेरे तेज सर्दी का दौर रहा। तेज सर्दी की वजह से आज सुबह लोग कांपते नजर आए। वहीं रातें पहले से ही ठंडी होने से अब सर्दी का अहसास तेज हो गया है। आज सवेरे जयपुर में धूप ​खिली। धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली। आज भी कई जिलों में कोहरा छाया रहा। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज न्यूनतम व अ​धिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आज प्रदेश के पूर्वी संभाग, ढूंढाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों व सरहदी जिलों में सर्दी का असर तेज रहा।