प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan) की 22वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। अब तक सरकार 21 किस्तों में 4.09 लाख करोड़ रुपये किसानों को ट्रांसफर कर चुकी है। नए साल 2026 में 22वीं किस्त आने की उम्मीद है। इस बार सरकार ने फार्मर आईडी को अनिवार्य बनाना शुरू किया है, खासकर 14 राज्यों में नए रजिस्ट्रेशन के लिए। फार्मर आईडी एक डिजिटल पहचान है, जिसमें जमीन, बैंक और व्यक्तिगत विवरण दर्ज होते हैं। किस्त रुकने से बचने के लिए किसानों को फार्मर आईडी, e-KYC और भूमि सत्यापन समय पर पूरा करना जरूरी है।
#PMKisanYojana #PMKisan #PMKisanScheme #PMKisan22ndInstallment #PMKisan22 #PMKisanUpdate #PMKisanYojanaPaymentDate #PMKisan22ndInstallmentUpdate #IndianFarmersScheme #KisanYojana #FarmerID #FarmerDigitalID #FarmerRegistry #FarmerRegistryScheme #AgriStack
~ED.106~HT.408~