Surprise Me!

Breaking: Unnao Case में IPS Deepak Bhuker पर Journalist Virendra Yadav के सनसनीखेज आरोप से हड़कंप

2025-12-27 64 Dailymotion

CBI गवाह पत्रकार वीरेंद्र यादव ने IPS दीपक भूकर पर लगाए सनसनीखेज आरोप! क्या कुलदीप सिंह सेंगर को बचाने के लिए गवाह को जेल में दी गई 'थर्ड डिग्री' टॉर्चर? उन्नाव रेप कांड (Unnao Rape Case) में एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। इस मामले में सीबीआई के मुख्य गवाह रहे पत्रकार वीरेंद्र यादव ने उन्नाव के तत्कालीन एसपी और वर्तमान आईपीएस अधिकारी दीपक भूकर (IPS Deepak Bhuker) पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। वीरेंद्र यादव का दावा है कि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) के खिलाफ गवाही बदलने के लिए उन पर भारी दबाव बनाया गया और पुलिस कस्टडी में उन्हें अमानवीय यातनाएं दी गईं। पीड़ित पत्रकार के अनुसार, दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सेंगर की सजा निलंबित होने से ठीक पहले उन्हें एक फर्जी मुकदमे में फंसाकर 50 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि आईपीएस दीपक भूकर के इशारे पर उन्हें कोतवाली में घंटों 'थर्ड डिग्री' दी गई, ताकि वे अपना बयान बदल लें। इतना ही नहीं, वीरेंद्र ने यह भी बताया कि पुलिस ने उनके घर पर दबिश दी और उनकी मासूम बच्ची की कनपटी पर पिस्टल रखकर परिवार को डराया-धमकाया।
About the Story:
In a shocking development in the Unnao Case, CBI witness and journalist Virendra Yadav has leveled serious allegations against IPS officer Deepak Bhuker. Yadav claims he was tortured and framed in a false case to force him to change his testimony against Kuldeep Singh Sengar. He has written a letter to the CJI and CBI Director seeking a high-level inquiry into the matter.

#UnnaoCase #KuldeepSengar #IPSDeepakBhuker #OneindiaHindi

~HT.408~