Surprise Me!

Houthis का बड़ा अलर्ट, Saudi–US–Israel गठजोड़ से मिडिल ईस्ट कांपा |क्या शुरू होने वाली है अगली जंग?

2025-12-27 19 Dailymotion

यमन ने दुनिया को कड़ी चेतावनी दी है—उसका कहना है कि अगला युद्ध अपरिहार्य है और उसकी तैयारी पहले से ही की जा रही है।

एक प्रभावशाली टेलीविज़न संबोधन में हूती नेता सैयद अब्दुलमलिक बद्र अल-दीन अल-हूती ने कहा कि यमन अमेरिका और इज़रायल के साथ भविष्य के टकराव के लिए दिन-रात तैयारी कर रहा है। उन्होंने दोहराया कि यमनी प्रतिरोध को न तो रोका जा सकता है और न ही उसे निरस्त्र किया जाएगा।

उन्होंने चेतावनी दी कि अमेरिकी और इज़रायली कार्रवाइयों के सामने चुप्पी साधना अरब और मुस्लिम दुनिया में और अधिक आक्रामकता को बढ़ावा देता है, और मुसलमानों से सतर्क, जागरूक और तैयार रहने का आह्वान किया।


#SaudiYemenWar #YemenConflict #SaudiAirstrikes #YemenCrisis #MiddleEastTensions #SaudiBombing #YemenWarUpdate #SaudiArabiaYemen #GulfConflict #SaudiUAEYemen #YemenUnderAttack #WestAsiaCrisis #YemenBreaking #RegionalWar #SaudiMilitary #UAEYemen #YemenLatest #SaudiVsUAE #GlobalSecurity #WarInYemen

~HT.96~