प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक व्यापार में में कई बड़े मुकाम हासिल कर रहा है। इस साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टैरिफ को हथियार बनाकर भारत को दबाव में लेने का प्रयास किया, लेकिन मोदी सरकार की रणनीतियों के चलते देश पर इसका कोई खास असर नहीं देखा गया। भारत लगातार विश्व के अलग-अलग देशों के साथ ट्रेड एग्रीमेंट कर रहा है, जिनमें कई देशों के साथ फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट भी शामिल हैं। सबसे ताजा मुक्त व्यापार समझौता भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुआ है। भारत को इससे क्या फायदा होगा और भारत ने अभी किन देशों के साथ ये समौझता किया है, आइए आपको विस्तार से बताते हैं।