Surprise Me!

8th Pay Commission : 2025 में रिटायर हुए तो भी मिलेगा लाखों का एरियर! जानिए पूरा सच

2025-12-27 0 Dailymotion

साल 2025 अब अपने आखिरी दौर में है और बस कुछ ही दिन बाकी हैं नए साल 2026 में कदम रखने के। लेकिन सरकारी कर्मचारियों के मन में अभी भी एक ही बात घूम रही है – #8thpaycommission कब आएगा और क्या इसके फायदे रिटायर हो चुके लोगों को भी मिलेंगे?
खासकर उन हजारों कर्मचारियों के लिए जो इस साल या अगले कुछ महीनों में रिटायरमेंट लेने वाले हैं, सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या रिटायरमेंट के बाद भी नया वेतन आयोग उनकी पेंशन बढ़ाएगा? या फिर वे पुरानी पेंशन पर ही गुजारा करते रहेंगे?