हिण्डौनसिटी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। अब उन्हें स्वाध्याय के लिए महंगे मासिक शुल्क वाली निजी लाइब्रेरी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। राज्य सरकार की पहल पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हिण्डौनसिटी व जिला मुख्यालय करौली सहित सहित जिले के छह राजकीय महाविद्यालयों में आधुनिक सुविधाओं से लैस नि:शुल्क वाचनालय (लाइब्रेरी) स्थापित किए जा रहे हैं।
खास बात यह है कि इन वाचनालयों में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। साथ ही वाई-फाई सुविधा, आरामदायक बैठने की व्यवस्था और शांत वातावरण में अध्ययन का अवसर मिलेगा। यदि कार्य की गति ठीक रही तो नए साल से ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी।