रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को यूक्रेन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मॉस्को का मानना है कि कीव शांतिपूर्ण तरीकों से संघर्ष समाप्त करने की दिशा में कोई जल्दी नहीं दिखा रहा है। पुतिन ने यह भी कहा कि अगर बातचीत विफल होती है, तो रूस अपने युद्ध लक्ष्यों को बल प्रयोग के ज़रिये हासिल करने के लिए तैयार है।
पुतिन ने कहा, “अगर यूक्रेन इस संघर्ष को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना नहीं चाहता, तो रूस अपने विशेष सैन्य अभियान के सभी उद्देश्यों को बल प्रयोग से पूरा करेगा।”
पुतिन के ये बयान ऐसे समय में आए हैं, जब एक दिन पहले ही रूस ने हाल के महीनों में कीव पर सबसे तीव्र हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया था, जिससे यूक्रेन की राजधानी में तनाव और गहरा गया है।
#RussiaUkraineWar #UkraineRussiaWar #RussiaVsUkraine #UkraineWarLive #RussiaUkraineWar2025 #UkraineWarUpdates #RussiaUkraineConflict #UkraineCrisis #RussiaUkraineNews #UkraineWarMap #RussiaWarStrategy #Pokrovsk #Zelenskyy #UNSC #TrumpOnUkraine
~HT.96~