Bihar Rohtas Ropeway Accident Video: बिहार के रोहतास जिले से एक ऐसी खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जिसने राज्य के विकास और इंजीनियरिंग के दावों की धज्जियां उड़ा दी हैं। ऐतिहासिक रोहतासगढ़ किले (Rohtasgarh Fort) तक पर्यटकों को ले जाने के लिए करोड़ों की लागत से बना रोपवे अपने फाइनल ट्रायल के दौरान ही धराशायी हो गया। जैसे ही केबिन को ऊपर की ओर रवाना किया गया, वैसे ही पिलर एक-एक कर उखड़ने लगे और पूरा ढांचा मिट्टी में मिल गया।
#BiharNews #RohtasRopewayAccident #NitishKumar #BiharCorruption #OneindiaHindi
~HT.318~ED.276~PR.250~