Surprise Me!

बिहार के जमुई में हुआ भीषण ट्रेन हादसा, 10 डिब्बे पटरी से उतरे, हावड़ा-दिल्ली रेल मार्ग हुआ पूरी तरह से ठप!

2025-12-28 61 Dailymotion

बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात हावड़ा-किऊल रेलखंड स्थित सिमुलतला स्टेशन के पास एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके कारण अन्य ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ। सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन टीमों को मौके पर भेजा गया। राहत की बात ये है कि इस भीषण हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इस घटना से रेल परिचालन को भारी नुकसान पहुंचा है।


#JamuiTrainAccident #BiharRailway #TrainDerailment #FreightTrain #IndianRailways #RailTrafficDisrupted #SimultalaStation #RailwayNews #NoCasualties #AccidentRelief