एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जहां पर वो हेयर एक्सेसरीज बो के बारे में बात कर रही हैं। इस पोस्ट में आलिया के तीन लुक दिखाई दे रहे हैं, जिसे उन्होंने अलग-अलग तरह से कैरी किया है। उनके ये तीनों लुक क्रिसमस पार्टी या ईवनिंग सेलिब्रेशन के लिए परफेक्ट है। आलिया भट्ट को एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के लिए भी काफी पसंद किया जाता हैं। एक्ट्रेस के प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस के पास अल्फा, ब्रह्मास्त्र- पार्ट 2 और लव एंड वॉर जैसी बड़ी फिल्में है।
#AliaBhatt, #BowsKaPhaseChalRahaHai, #BowTrend, #HairAccessories, #CelebrityFashion, #BollywoodStyle, #FestiveLook, #PartyWear, #EveningLook, #ChristmasParty, #HolidayFashion, #GlamLook, #MinimalMakeup, #StyleInspiration, #FashionGoals, #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #ians