Surprise Me!

SC on Sengar Bail: HC के फैसले पर Supreme Court ने चलाई चाबुक, फिर से अंदर Kuldeep Singh Sengar?

2025-12-29 6 Dailymotion

सुप्रीम कोर्ट में आज उन्नाव रेप केस के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबन पर सुनवाई हो रही है। दिल्ली हाईकोर्ट ने 23 दिसंबर को सेंगर को सशर्त जमानत दी थी, जिसके खिलाफ सीबीआई और पीड़िता के परिवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुनवाई तीन-जजों की बेंच, चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता में होगी। हाईकोर्ट ने सेंगर की उम्रकैद निलंबित करते हुए कहा कि वह पहले ही सात साल पांच महीने जेल में काट चुका है। मामले में विरोध प्रदर्शन जारी हैं, और सुप्रीम कोर्ट जमानत रद्द करने का निर्णय ले सकता है।


#UnnaoRapeCase #KuldeepSinghSengar #SupremeCourt #DelhiHighCourt #CBIPetition #LifeImprisonment #VictimProtest #JusticeForVictims #UnnaoCase #SChearing #KuldeepSengarCase #CBIPlea

~HT.318~ED.276~