Surprise Me!

Nimrat Kaur ने आखिर के अंत में Adi Sankaracharya मंदिर से शेयर की स्पिरिचुअल झलकियां

2025-12-29 5 Dailymotion

एक्ट्रेस निम्रत कौर ने शंकराचार्य मंदिर का दौरा करते हुए साल का अंत आध्यात्मिक अंदाज में किया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बीते साल के लिए आभार जताया और मंदिर की कुछ झलकियां शेयर कीं। निम्रत ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे मंदिर की सीढ़ियां चढ़ते, पूजा करते , प्रसाद लेते हुए, मंदिर की शांति में कुछ पल बितातीऔर टेंपल के आस-पास के पीसफुल लोकेशन को निहारतीं हुईं दिख रही हैं। इसके अलावा वे अपने फैंस के साथ फोटोज क्लिक करवाती भी दिखीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में वे राज एंड डीके की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने खलनायक 'मीरा' का किरदार निभाया। जो 21 नवंबर 2025 में रिलीज हुई थी।

#NimratKaur #ShankaracharyaTemple #SpiritualJourney #YearEndVibes #Gratitude #ShivjiBlessings #MeditationMoments #PeacefulVibes #TempleVisit #InstaCeleb #BollywoodActress #TheFamilyMan3 #MeeraCharacter #WorshipTime #PrasadMoments #Serenity #ScenicViews #DevotionalVibes #TravelDiary #CelebrityLifestyle #FestiveMood #2025Highlights #IANS