मशहूर मॉडल एंड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वे क्यूट बेबी बॉय जैद मलिक के साथ मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में शहनाज आंख को बंद किए मुस्कुराते हु्ए बेबी बॉय की गोद में सिर को रखे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे बेबी जैद के साइड करती नजर आ रही हैं। इसके अलावा आखिरी तस्वीर में बेबी जैद हसते नीचे की ओर देख रहा है, वहीं शहनाज क्यूट स्माइल के साथ कैंमरे की तरफ देख रही हैं। बता दें शेयर की गईं इन तस्वीरों नें शहनाज के साथ बेबी बॉय जैद मलिक, यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी सेकंड वाइफ कृतिका मलिक का सन है। फैंस उनकी खास पोस्ट पर अलग-अलग कमेंट के साथ प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
#ShehnaazGill #ZaidaMalik #CuteMoments #CelebrityBaby #ViralPhotos #Innocence #Adorable #BollywoodBuzz #IndianCelebrity #InstagramViral #CuteSmile #BabyLove #CelebrityLife #TrendingNow #FanLove #HeartMelting #SocialMediaBuzz #EntertainmentNews #ViralPost #CuteVibes #StarPower #LoveAndSmiles #IANS