जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी के लिचिंस्तान वाले बयान का समर्थन किया है। उन्होंने अपनी बेटी की बयान को दोहराया है और हिंदूस्तान को लिचिंस्तान बनने की बात कही है। महबूबा के इस बयान के बाद देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने मुफ्ती के बयान पर उन्हें जमकर घेरा है।
#MehboobaMufti #PDP #PoliticalControversy #IndianPolitics #LynchistanRemark #BJPReaction #PoliticalDebate #NationalIssue #FreeSpeechDebate #LawAndOrder #IndiaPolitics