Surprise Me!

Russia Ukraine War: क्या Trump Ukraine को Putin से बचाएंगे? Zelensky सेना तैनाती पर क्या बोले

2025-12-29 5 Dailymotion

यूक्रेन संघर्ष में एक बड़ा बदलाव आता दिख रहा है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि युद्ध के बाद की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमेरिका और यूक्रेन अब “पूरी तरह से एकजुट” हैं — ऐसी व्यवस्था जो यूक्रेन को औपचारिक रूप से नाटो में शामिल किए बिना नाटो जैसी सुरक्षा दे सकती है।

डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बाद ज़ेलेंस्की ने संकेत दिया कि भविष्य की अमेरिका–यूक्रेन सुरक्षा गारंटियों में ज़मीनी स्तर पर अमेरिकी भागीदारी शामिल हो सकती है, संभवतः निगरानी या प्रतिरोधक मिशनों के तहत। विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिकी सैनिकों की सीमित मौजूदगी भी रणनीतिक संतुलन को बदल सकती है और रूस के खिलाफ एक मजबूत निवारक के रूप में काम करेगी।


#UkraineSecurityDeal #ZelenskyTrump #UkraineWarUpdate #USUkraineAlliance #NATOStyleProtection #USInUkraine #UkrainePeaceTalks #TrumpZelenskyMeeting #RussiaUkraineWar #SecurityGuarantees #UkraineDefense #BreakingNews #EuropeBacksUkraine #UkrainePeacePlan #USUkraineSecurity #DonbasIssue #UkraineUpdate #PutinReaction

~HT.410~