22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान के नेतृत्व को हिला कर रख दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने कहा कि मई में तनाव चरम पर पहुंचने के दौरान उन्हें बंकर में जाने की सलाह दी गई थी। सार्वजनिक रूप से बोलते हुए ज़रदारी ने याद किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के सटीक हमलों के बाद उन्हें बताया गया कि युद्ध शुरू हो चुका है। ये कार्रवाई पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के बाद की गई थी।
#India #Pakistan #AsifAliZardari #OperationSindoor #Pahalgam #JammuAndKashmir #IndiaPakistan #MilitaryTensions #PrecisionStrikes #SouthAsia #TerrorAttack #Security #Defense #Geopolitics #BreakingNews #RegionalTensions #WarFears #Leadership #Conflict #WorldNews
~HT.410~ED.194~