Surprise Me!

BREAKING: ‘बंकरों में चलो’: Pak राष्ट्रपति का कबूलनामा; Operation Sindoor से पाक शीर्ष में हड़कंप

2025-12-29 32 Dailymotion

22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान के नेतृत्व को हिला कर रख दिया। राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने कहा कि मई में तनाव चरम पर पहुंचने के दौरान उन्हें बंकर में जाने की सलाह दी गई थी। सार्वजनिक रूप से बोलते हुए ज़रदारी ने याद किया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत के सटीक हमलों के बाद उन्हें बताया गया कि युद्ध शुरू हो चुका है। ये कार्रवाई पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के बाद की गई थी।

#India #Pakistan #AsifAliZardari #OperationSindoor #Pahalgam #JammuAndKashmir #IndiaPakistan #MilitaryTensions #PrecisionStrikes #SouthAsia #TerrorAttack #Security #Defense #Geopolitics #BreakingNews #RegionalTensions #WarFears #Leadership #Conflict #WorldNews

~HT.410~ED.194~