पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक की गाड़ी पर भीड़ ने हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने SIR के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने चुनाव पर्यवेक्षक सी मुरुगन की कार पर हमला कर लॉक तोड़ने की कोशिश की। हमले को लेकर अब सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने सीएम ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने हमले को ‘जनता का गुस्सा’ बताया है।