उन्नाव केस कोई एक दिन या एक घटना की कहानी नहीं है, बल्कि यह ताकत, राजनीति और टूटते रिश्तों की लंबी दास्तान है। माखी कांड की इस पूरी कहानी में दिखता है कि कैसे सालों पुरानी दोस्ती धीरे-धीरे दुश्मनी में बदली और सत्ता की लड़ाई ने कई जिंदगियों को तबाह कर दिया। इस वीडियो में हम पूरे मामले की टाइमलाइन समझते हैं, गांव की राजनीति से लेकर गंभीर आरोपों, मौतों, गिरफ्तारियों और सीबीआई जांच तक। यह केस भारतीय न्याय व्यवस्था, सत्ता के दुरुपयोग और इंसाफ की जंग पर कई सवाल खड़े करता है।
#UnnaoCase #KuldeepSengar #MakhiKand #IndianPolitics #CrimeStory #JusticeSystem #CBICase #PowerAndPolitics #IndianNews #CaseTimeline
~GR.122~HT.408~