Surprise Me!

Ghaziabad में हर Hindu के घर क्यों बंट रही तलवार, Bangladesh Violence से जुड़े हैं तार, गजब बवाल!

2025-12-30 4 Dailymotion

गाजियाबाद में उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब एक रिहायशी इलाके में खुलेआम तलवारें और धारदार हथियार बांटने के वीडियो सामने आए। यह सब आत्मरक्षा के नाम पर किया गया और इसके पीछे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों का हवाला दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस का साफ कहना है कि कोई भी व्यक्ति या संगठन कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता। इस वीडियो में हम बताते हैं कि गाजियाबाद में क्या हुआ, बांग्लादेश कनेक्शन क्या है, पुलिस ने क्या कार्रवाई की और यह मामला क्यों एक बड़े विवाद का रूप ले रहा है।

#Ghaziabad #SwordControversy #BreakingNews #LawAndOrder #SelfDefenseDebate #BangladeshViolence #UPNews #IndianPolitics #PoliceAction #GroundReport

~HT.410~GR.122~