सर्दियों का जादू और बर्फ़ की सफेद चादर… ये नज़ारा अब कश्मीर के गुलमर्ग (Gulmarg) में देखने को मिल रहा है। हाल ही में हुई भारी बर्फ़बारी ने इस छोटी-सी घाटी को बना दिया है एक सच्चा विंटर वंडरलैंड।
पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा कारणों से पर्यटन धीमा पड़ा था, लेकिन अब गुलमर्ग में फिर से पर्यटकों की आवाज़ें गूंजने लगी हैं। सर्दियों के खेलों, घुड़सवारी और स्लेज राइड का मज़ा लेने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
#GulmargSnowfall #KashmirSnowfall #SnowfallInGulmarg #FreshSnowfall #GulmargInSnow #KashmirInSnow #WinterInKashmir #GulmargKashmir #SnowfallKashmir #Gulmarg2025 #HeavySnowfall #KashmirWinter #SnowCoveredGulmarg #KashmirDiaries #GulmargViews #SnowLovers #IncredibleKashmir #WinterWonderland #TravelKashmir #GulmargShorts
~HT.410~PR.152~