Surprise Me!

"जनवरी में डीके शिवकुमार बनेंगे सीएम...", कांग्रेस MLA के बयान से बैकफुट पर कांग्रेस, बीजेपी हमलावर

2025-12-31 1 Dailymotion

कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने को लेकर एक और कांग्रेस विधायक ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने सोमवार को बड़ा दावा किया। कांग्रेस विधायक के मुताबिक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार जनवरी की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री बन जाएंगे। ये बयान उस दौरान आया है जब सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच तनाव की खबरें शांत हो ही रही थीं। इस बयान पर कांग्रेस सफाई दे रही है। वहीं बीजेपी को उनके इस बयान पर मौका मिल गया है और कांग्रेस में फूट की बात कह रही है।

#Congress, #mla, #iqbalhussain, #dkshivakumar, #cm, #karnataka, #siddaramaiah