बीएमसी चुनाव में सीटों को लेकर कई दिनों की कठिन बातचीत के बाद बीजेपी और शिवसेना ने आखिरकार सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है। बीएमसी की कुल 227 सीटों में से बीजेपी 137 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि शिवसेना 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि दोनों ही पार्टियां अपने-अपने कोटे से कुछ सीटें अपने सहयोगियों को भी देंगी। इस सीट शेयरिंग महायुति के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। शिवसेना उद्धव गुट एकनाथ शिंदे पर हमलावर है और कह रही है कि पहले शिवसेना से बीजेपी मांगती थी, लेकिन अब शिवसेना ही मांग रही है।
#bjpabjp, #shivsena, #ncpseatsharing, #ShivSena, #bjpandshivsenaseatformula, #bmcpolls, mahayuti