Guru Pradosh Vrat 2026: साल 2026 का आगाज बेहद शुभ और आध्यात्मिक संयोग के साथ हो रहा है. पंचांग के अनुसार, 1 जनवरी 2026 को न केवल नए साल की शुरुआत हो रही है, बल्कि इस दिन गुरु प्रदोष व्रत का महायोग भी बन रहा है. महादेव की कृपा पाने के लिए यह दिन अत्यंत फलदायी माना जा रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी कष्टों का निवारण होता है. चूंकि यह व्रत गुरुवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे ‘गुरु प्रदोष’ कहा जाएगा, जो सुख, सौभाग्य और ज्ञान की प्राप्ति के लिए विशेष है.Guru Pradosh Vrat 2026: 1 January Ko Guru Pradosh Vrat,Kya Karna Chahiye Kya Nahi,Niyam..
#gurupradoshvrat2026 #pradoshvratpujavidhi #pradoshvrat2026 #hindufestival #hindufestival2026 #pujavidhi #sanatandharma #sanatanadharma
~PR.111~