ताइवान के चारों ओर चीन की सैन्य हलचल अब सिर्फ ड्रिल नहीं रह गई है. समंदर में जंगी जहाज, आसमान में लड़ाकू विमान और दनादन रॉकेट फायरिंग ने हालात को बेहद तनावपूर्ण बना दिया है. जिनपिंग की अगुवाई में चीन ने ताइवान को चारों ओर से घेरने का अभ्यास किया, जिससे युद्ध की आशंका गहरा गई है. अमेरिका की हथियार डील के बाद यह शक्ति प्रदर्शन और तेज हुआ है. सवाल यही है कि क्या यह दबाव की राजनीति है या असली जंग की शुरुआत. पूरी रिपोर्ट और हर बड़ा अपडेट इस वीडियो में.
#ChinaTaiwan #XiJinping #TaiwanCrisis #ChinaMilitary #PLA #WorldWar3 #Geopolitics #AsiaTension #BreakingNews #DefenseNews
~HT.318~