Surprise Me!

Baba Venga Predictions: 2026 में तबाही मचने वाली है? बाबा वेंगा कि 5 भविष्यवाणियां उड़ा देंगी नींद

2025-12-31 3 Dailymotion

Baba Venga Predictions 2026: क्या 2026 में दुनिया का अंत शुरू हो जाएगा? जानिए बाल्कन के नास्त्रेदमस बाबा वेंगा की वो 5 डरावनी भविष्यवाणियां जिन्होंने पूरी दुनिया को सख्ते में डाल दिया है।
बुल्गारिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा (Baba Venga), जिन्हें 'बाल्कन का नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है, अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं। 9/11 हमले से लेकर सुनामी तक, उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। अब 2026 को लेकर बाबा वेंगा की 5 ऐसी भविष्यवाणियां सामने आई हैं, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली हैं।
इस वीडियो में हम चर्चा करेंगे कि क्या 2026 में वाकई तीसरा विश्व युद्ध (World War 3) शुरू होने वाला है? क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पतन करीब है? बाबा वेंगा के अनुसार, आने वाला समय मानवता के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण होने वाला है। उन्होंने यूरोप में बड़े संघर्ष और ऐसी घटनाओं का जिक्र किया है जो दुनिया का नक्शा बदल सकती हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 2026 में आपकी आज़ादी और इस दुनिया का क्या भविष्य है, तो इस वीडियो को अंत तक जरूर देखें। हम उन सभी 5 भविष्यवाणियों का विश्लेषण करेंगे जो वर्तमान वैश्विक हालातों से मेल खाती नजर आ रही हैं।

#BabaVenga #WorldWar3 #2026Predictions #OneindiaHindi #FutureProphecy

~HT.318~