राजधानी जयपुर में अलसुबह से ही मावठ का दौर है। इससे गुलाबी नगर का मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि मावठ की वजह से तेज सर्दी भी लोगों को महसूस हुई। आज सवेरे कोहरा भी दिखाई दिया। इस वजह से सूर्य देव के दर्शन भी नहीं हुए। वहीं प्रदेश की बात करें तो आज कई जिलों में मावठ का दौर है। इससे तेज सर्दी का दौर चल रहा है। आज प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढूंढ़ाड़ अंचल, शेखावाटी अंचल, रेगिस्तानी जिलों और सरहदी जिलों में कड़ाके की सर्दी का दौर रहा।