Surprise Me!

Mamdani ने Quran पर हाथ रखकर ली NYC Mayor की शपथ, Trump की Islamophobia को US में चेतावनी

2026-01-01 5 Dailymotion

Zohran Mamdani Oath: जोहरान ममदानी ने कुरान पर हाथ रखकर इतिहास रच दिया जब उन्होंने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के तौर पर शपथ ली – अमेरिका के सबसे बड़े शहर में ऐसा करने वाले पहले व्यक्ति बने। यह ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह प्राइवेट सबवे स्टेशन में हुआ, जहाँ उन्होंने कुरान पर हाथ रखकर वफादारी और कर्तव्य निभाने की प्रतिज्ञा की। ममदानी भारतीय मूल के हैं और पहले मुस्लिम मेयर के रूप में न्यू ईयर के पहले दिन रात में शपथ ग्रहण किया। यह क्षण विविधता, धार्मिक स्वतंत्रता और अमेरिका के लोकतांत्रिक मूल्यों का प्रतीक माना जा रहा है।

#ZohranMamdani #NYCMayor #QuranOath #HistoricMoment #IndianOrigin #MuslimMayor #NewYorkNews #DiversityMatters #Inauguration