Surprise Me!

बेटी Zuneyra के रंगों से सजा Ali Fazal का चेहरा, सोशल मीडिया पर शेयर किया खास पल

2026-01-01 6 Dailymotion

एक्टर अली फजल ने हाल ही में एक खास एक्सपीरियंस को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने चेहरे पर बेटी जुनैरा के लगाए गए फैब्रिक कलर्स को शो करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ अली ने बताया कि करीब वन मंथ बाद घर लौटने पर उनको अपनी बेटी जुनैरा इदा फजल से बहुत ही खास वेलकम मिला है। अली ने बताया कि उनकी बेटी को फर्नीचर पर पेंटिंग करना बहुत पसंद है। इसलिए उन्होंने उसे फैब्रिक कलर्स दिलाए। इस बार जुनैरा ने कुछ नया किया और पापा के चेहरे पर ही कलर्स लगा दिए। इस पल को शेयर करते हुए अली ने लिखा कि ये उनकी बेटी की तरफ से उनका वेलकम है और शायद आने वाले सालों के लिए यही उनका 'वार पेंट' होगा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि अब वे आने वाले समय के चैलेंजेस के लिए तैयार हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अली फजल जल्द ही 'मिर्जापुर' फ्रैंचाइज़ी की फिल्म में अपने मशहूर किरदार बतौर गुड्डू भैया दोबारा नजर आएंगे।

#AliFazal #RichaChadha #JunairaFazal #CelebrityDad #FatherDaughterLove #CuteMoment #BollywoodNews #ViralVideo #InstagramReels #CelebrityFamily #ParentingGoals #BollywoodActor #FamilyTime #Heartwarming #SocialMediaBuzz #IndianCinema #Mirzapur #GudduBhaiya #BollywoodLife #StarKid #CelebrityParents #InstaCeleb #IANS