एक्ट्रेस निम्रत कौर ने साल 2026 की शुरुआत जंगल में समय बिताकर की है। निम्रत ने नए साल के पहले दिन टाइगर रिजर्व घूमने का फैसला किया। खास बात ये रही कि साल 2026 की पहली सुबह उन्हें अपना पसंदीदा एनिमल, टाइगर देखने को मिला। अपनी इस फॉरेस्ट ट्रिप की कुछ तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए निमरत ने लिखा कि साल 2026 की शुरुआत उन्होंने ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में टाइगर को देखने के बाद सन राइज और ब्रेकफास्ट करते हुए की। पोस्ट के साथ निम्रत ने बताया कि उनका नया साल शानदार तरीके से शुरू हुआ है। निम्रत ने आगे लिखा कि वे चाहती हैं कि 2026 का हर दिन खास बने। उन्होंने सभी के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह साल खुशियां, ब्लेसिंग्स और बेहतरीन रोमांच लेकर आए। साथ ही उन्होंने अपनी इस ट्रिप से जुड़ी और झलकियां जल्द शेयर करने का वादा भी किया।
#NimratKaur #NewYear2026 #TadobaAndhari #TigerReserve #WildlifeSafari #TigerSpotting #BollywoodActress #IndianCinema #CelebrityTravel #NatureLovers #JungleLife #ForestAdventure #SunriseViews #NewYearVibes #TravelIndia #WildlifePhotography #InstaCeleb #BollywoodNews #AdventureTime #TigerLove #TheFamilyMan3 #CelebrityLifestyle #IANS