Surprise Me!

Indore: गरीब के जान की कीमत पैसे से तोल रही सरकार, 14 मौतों का कौन जिम्मेदार? | Kailash Vijayvargiya

2026-01-01 9 Dailymotion

इंदौर, जिसे देश का सबसे स्वच्छ शहर कहा जाता है, आज दूषित पानी से हुई मौतों को लेकर सवालों के घेरे में है। भागीरथपुरा इलाके में सरकारी नलों से आए जहरीले पानी ने गरीब परिवारों की जिंदगी छीन ली। कई दिनों तक शिकायतें होती रहीं, लेकिन प्रशासन ने समय रहते सप्लाई नहीं रोकी। नतीजा सामने है, बीमारियां, मौतें और गुस्से में उबलते लोग। मुआवज़े के चेक को ठुकराकर पीड़ित परिवार जवाब और जिम्मेदारी की मांग कर रहे हैं। यह सिर्फ पानी की समस्या नहीं, सिस्टम की नाकामी की कहानी है। सवाल बड़ा है, क्या गरीबों की जान की कीमत सिर्फ मुआवज़ा है?

#IndoreWaterCrisis #IndoreNews #WaterContamination #PoorLivesMatter #IndoreTragedy #KailashVijayvargiya #SmartCityReality #IndiaNews #WaterPoisoning #GroundReport