Surprise Me!

Vande Bharat Sleeper Train First Look: स्लीपर ट्रेन का रूट और किराया फाइनल, अंदर का पहला Video

2026-01-01 12 Dailymotion

Vande Bharat Sleeper Train First Look: भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। जिसका करोड़ों भारतीयों को बेसब्री से इंतजार था, वो घड़ी अब आ गई है। देश को अपनी पहली 'वंदे भारत स्लीपर ट्रेन' (Vande Bharat Sleeper Train) मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 17 या 18 जनवरी 2026 को इस हाई-टेक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता (हावड़ा) के बीच चलेगी, जिससे लंबी दूरी का सफर अब थकाऊ नहीं बल्कि बेहद आरामदायक होगा।

#VandeBharatSleeper #IndianRailways #AshwiniVaishnaw #PMModi #OneindiaHindi #SleeperTrain