Surprise Me!

Preity Zinta ने खास अंदाज में पति Gene Goodenough के साथ सेलिब्रेट किया न्यू ईयर, शेयर की प्यारी झलक

2026-01-02 1 Dailymotion

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पति जीन गुडइनफ के साथ की दो तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक शेयर की। शेयर की गई इन प्यारी तस्वीरों में प्रीति मुस्कुराते हुए सेल्फि लेते दिख रही हैं। प्रीति ने लेस-स्टाइल्ड ब्लैक आई मास्क वियर किया हुआ है। लाइट मेकअप के साथ वे इस लुक में एलीगेंट और कॉन्फिडेंट नजर आ रही हैं। वहीं उनके हसबैंड जीन ने सिंपल ब्लैक आई मास्क कैरी किया हुआ है। प्रीति के फैंस उनके इस न्यू ईयर सेलिब्रेशन वाले पोस्ट पर हार्ट इमोजीस के साथ कमेंट के जरिए अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।


#PreityZinta #PreityZintaNewYear #GeneGoodenough #BollywoodNews #BollywoodActress #CelebrityNewYear #NewYear2026 #CelebrityCouple #BollywoodLifestyle #InstaCeleb #CelebrityPost #ViralPhotos #TrendingNow #IndianCinema #ActressStyle #LoveAndTogetherness #CelebrityLove #BollywoodUpdates #NewYearCelebration #InstaBollywood #CelebGoals #FanLove #IANS