Indore News: 15 मौतों के बाद भी नहीं जागा प्रशासन, भागीरथपुरा में गंदा पानी पीने से अब एक और मासूम पहुंचा ICU। क्या सिस्टम की इस लापरवाही का कोई अंत है या जनता ऐसे ही घुट-घुट कर मरती रहेगी?
मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित भागीरथपुरा इलाके से दिल दहला देने वाली ग्राउंड रिपोर्ट सामने आ रही है। इलाके में ड्रेनेज का गंदा पानी पीने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन प्रशासन की कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ताज़ा मामले में प्रेमानंद सरस्वती का बेटा गंभीर हालत में ICU में भर्ती है, और बेबस पिता नगर निगम के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।
हैरानी की बात यह है कि खुद मुख्यमंत्री (CM) अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों का हाल जान चुके हैं, फिर भी जमीनी हस्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं। घरों के सामने आज भी ड्रेनेज का कचरा और गंदगी फैली हुई है, जिससे संक्रामक बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं। नगर निगम के अफसर कागजों पर सफाई का दावा कर रहे हैं, जबकि हकीकत में भागीरथपुरा नरक में तब्दील हो चुका है।
इस वीडियो में देखिए पीड़ित परिवार का दर्द और प्रशासन की वो लापरवाही जिसने कई घरों के चिराग बुझा दिए हैं। क्या इंदौर नगर निगम इन मौतों की जिम्मेदारी लेगा? आखिर कब तक जनता गंदा पानी पीकर अपनी जान गवाती रहेगी?
This ground report highlights the severe negligence of the Indore Municipal Corporation in the Bhagirathpura area, where 14 people have died due to contaminated water. Despite CM's visit, the drainage waste remains uncollected, leading to a health crisis. A father, Premanand Saraswati, shares his struggle as his son fights for life in the ICU.
#IndoreNews #Bhagirathpura #BreakingNews #OneindiaHindi #MadhyaPradesh #HealthCrisis #NagarNigamIndore