Surprise Me!

Indore Water Death: टॉयलेट का पानी पीकर 200 लोगों ने देखी मौत, पीड़ितों ने मुआवज़े का चेक फाड़ा, Video

2026-01-02 105 Dailymotion

देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पानी ने 14 गरीबों की जान ले ली। भागीरथपुरा इलाके में नलों से आए जहरीले पानी से सैकड़ों लोग बीमार पड़े, अस्पतालों में भर्ती हुए और कई परिवार उजड़ गए। सवाल यह है कि जब लोग लगातार शिकायत कर रहे थे तो पानी की सप्लाई क्यों नहीं रोकी गई। क्या सिस्टम की लापरवाही ने इन मौतों को न्योता दिया। मुआवज़े के चेक के बीच जवाब मांगती जनता और जिम्मेदारी तय करने की मांग अब तेज हो गई है। आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?


#IndoreWaterTragedy #IndoreNews #MPNews #OneindiaHindi #MohanYadav #BhagirathpuraNews

~HT.410~ED.108~