देश के सबसे स्वच्छ शहर कहे जाने वाले इंदौर में दूषित पानी ने 14 गरीबों की जान ले ली। भागीरथपुरा इलाके में नलों से आए जहरीले पानी से सैकड़ों लोग बीमार पड़े, अस्पतालों में भर्ती हुए और कई परिवार उजड़ गए। सवाल यह है कि जब लोग लगातार शिकायत कर रहे थे तो पानी की सप्लाई क्यों नहीं रोकी गई। क्या सिस्टम की लापरवाही ने इन मौतों को न्योता दिया। मुआवज़े के चेक के बीच जवाब मांगती जनता और जिम्मेदारी तय करने की मांग अब तेज हो गई है। आखिर इन मौतों का जिम्मेदार कौन है?
#IndoreWaterTragedy #IndoreNews #MPNews #OneindiaHindi #MohanYadav #BhagirathpuraNews
~HT.410~ED.108~