अगर विदेश मंत्री एस. जयशंकर का बांग्लादेश जाना कूटनीति है, तो फिर एक बांग्लादेशी क्रिकेटर का IPL में खेलना विवाद क्यों बन गया? IPL 2026 मिनी ऑक्शन में KKR द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ में खरीदने के बाद राजनीति और क्रिकेट आमने-सामने आ गए हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा की खबरों के बीच इस फैसले पर सवाल उठे हैं। क्या खिलाड़ियों को उनके देश की राजनीति से जोड़कर देखना सही है? इस वीडियो में जानिए इस पूरे विवाद के दोनों पक्ष, जनता की राय और खेल बनाम कूटनीति की असली बहस।
#IPL2026 #BangladeshPlayer #ShahrukhKhan #KKR #MustafizurRahman #IPLControversy #IndianCricket #SportsAndPolitics #Jaishankar #OneIndiaHindi