वेटरन रंगमंच कलाकार और एक्ट्रेस प्रतिमा कन्नन को प्रतिमा काजमी के नाम भी जाना जाता है। प्रतिमा ने हाल ही में अपनी ओल्ड फ्रेंड और मशहूर एक्ट्रेस सीमा बिस्वास से लगभग 25 साल बाद मिलीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सीमा के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में दोनों साथ खड़ी हैं और मुस्कुराते हए कैमरे की ओर देख रही हैं। बता दें, दोनों ने साल 2004 की फिल्म 'एक हसीना थी' में साथ काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रतीमा ने कई बॉलीवुड फिल्मों और हिंदी टीवी सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में इंग्लिश फिल्म 'Sixth Happiness' से की थी। हाल ही में वे साल 2024 की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आई थीं, जिसे श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में हैं।