शुक्रवार को जारी एक बयान में ईरान के विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति और अधिकारियों की हस्तक्षेपकारी टिप्पणियों की निंदा की और उन्हें वाशिंगटन की दादागीरी और गैरकानूनी नीतियों की निरंतरता बताया। मंत्रालय ने कहा कि ये टिप्पणियां संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करती हैं, राष्ट्रीय संप्रभुता को कमजोर करती हैं तथा ईरानी नागरिकों के खिलाफ हिंसा और आतंकवाद को भड़काती हैं। बयान में ईरानियों के प्रति चिंता जताने के अमेरिकी दावों को पाखंडी और भ्रामक बताते हुए कहा गया कि उनका उद्देश्य अतीत और वर्तमान में किए गए अपराधों को छिपाना है।
#Iran #US #ForeignPolicy #UNCharter #InternationalLaw #NationalSovereignty #Diplomacy #Geopolitics #MiddleEast #Washington #Tehran #Bullying #Intervention #HumanRights #GlobalPolitics #Tensions #Statement #InternationalRelations #Politics #News
~HT.410~ED.102~GR.122~