Surprise Me!

Shabdotsav Day 2 : राष्ट्रवाद, संस्कृति और भारतीय विरासत पर चर्चा रही आकर्षण, पांडवाज की प्रस्तुतियों पर झूमे युवा

2026-01-03 165 Dailymotion

नई दिल्ली में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में दिल्ली शब्दोत्सव का आयोजन हो रहा है। दूसरे दिन, साहित्य, कला और विचार-विमर्श से जुड़े कार्यक्रम हुए। शनिवार को हुए सत्रों में राष्ट्रवाद, संस्कृति, भारतीय विरासत और इतिहास पर चर्चा हुई।
दूसरे दिन के सत्र का मुख्य आकर्षण चौथे सत्र में 'वंदे मातरम और बंगाल' पर चर्चा रही जिसमें लेखक शिवम रघुवंशी, दिगंत चक्रवर्ती और वरिष्ठ पत्रकार कंचन गुप्ता ने अपने विचार रखे। वहीं, पांचवें सत्र दक्षिणपथ में बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी और बीजेपी नेता माधवी लता ने भी... सत्र में अपने विचार रखे।
दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण रही सांस्कृति संध्या। इस सत्र में भजन गायक प्रह्लाद सिंह टिपानिया के भजनों पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। वहीं, उत्तराखंड के पांडवाज बैंड की प्रस्तुतियों पर दर्शक मस्ती में सराबोर होकर झूमते नजर आए। पद्मश्री प्रह्लाद टिपानिया ने शब्दोत्सव के आयोजन के लिए दिल्ली सरकार और आयोजकों की सराहना की।