एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के दो शानदार एक्टर, अनुपम खेर और रवि किशन अपकमिंग फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ में एक साथ नजर आएंगे और इस फिल्म को लेकर दोनों ही कलाकार काफी एक्साइटेड हैं। वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर रवि किशन का फिल्म की टीम में वेलकम किया और उनके साथ काम करने की खुशी जाहिर की। वहीं रवि किशन ने भी प्यार भरे शब्दों में कहा कि वे लंबे समय से अनुपम खेर के साथ काम करने का इंतजार कर रहे थे। अनुपम खेर ने रवि किशन की तारीफ करते हुए उन्हें एक बेहतरीन एक्टर और अच्छा इंसान बताया। उन्होंने कहा कि भले ही वे पहले साथ काम कर चुके हैं, लेकिन ‘खोसला का घोसला 2’उनके लिए बेहद ही खास होने वाली है।