बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने संडे को फैमिली लव के साथ अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। आलिया भट्ट ने साल 2026 की शुरुआत अपने पति और बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ एक फेरी टेल जैसे पल के साथ की है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैमिली फोटो शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने खुशहाल पारिवारिक जीवन की एक खूबसूरत झलक दिखाई है। साल 2026 की इस पहली पोस्ट में आलिया व्हाइट ड्रेस में हैं और हाथ में जादू की छड़ी पकड़े हुए हैं, जबकि रणबीर अपनी नन्ही बेटी राहा को हवा में उठाए हुए नजर आ रहे हैं। न्यू ईयर वेकेशन वाले इस फैंमिली फोटो में तीनों व्हाइट कलर के क्लोथ्स में नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस लवली पोस्ट पर कमेंट के जरिए प्यारे लुटाते नजर आए।
#AliaBhatt #RanbirKapoor #Raha #Bollywood #NewYear2026 #FamilyPhoto #InstagramPost #WhiteOutfits #Love #Happiness #MagicalMoment #CuteFamily #CelebrityNews #SanjayLeelaBhansali #LoveAndWar #VickyKaushal #YashRajFilms #SpyUniverse #Alfa #SharvariWagh #ActionFilm #Trending #IANS