राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने लव जिहाद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जब घर और परिवार में नियमित बातचीत होगी, तो ऐसी समस्याओं पर स्वतः अंकुश लगेगा। मोहन भागवत के इस बयान पर बीजेपी ने सहमति जताई है। जबकि विपक्षी नेताओं की मानें तो लव जिहाद के नाम पर ये लोग देश का ध्यान भटकाने रहे हैं, जबकि लव जिहाद शब्द लाने वाली बीजेपी और आरएसएस ही है।
#loveJihad, #MohanBhagwat, #RSS, #familycommunication, #women'sempowerment, #Indiantraditions, #culturalinvasion, #Bhopaladdress, #selfdefenseforgirls, #motherhoodinIndianculture