Surprise Me!

Weather Update: UP में इस सीजन की सबसे खतरनाक ठंड! Delhi में कोहरे और प्रदूषण का डबल अटैक| IMD Alert

2026-01-05 16 Dailymotion

North India Weather Update: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे का सितम जारी, क्या 10 जनवरी तक थमेगा बर्फबारी और शीत लहर का ये दौर? जानिए आपके शहर के मौसम का ताजा हाल।
उत्तर भारत इस वक्त ठंड की जबरदस्त मार झेल रहा है। सुबह आंख खुलते ही कोहरे की घनी चादर और हड्डियों को कंपा देने वाली सर्द हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण मैदानी इलाकों में तापमान तेजी से नीचे गिरा है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में पारा गिरकर 1.1 डिग्री तक पहुंच गया है, जो इस सीजन की सबसे भीषण ठंड की ओर इशारा कर रहा है। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहाँ अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम यानी 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ दिल्ली का प्रदूषण (AQI 266) भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री तक लुढ़क चुका है और शाम होते ही आर्द्रता का स्तर 73 प्रतिशत तक पहुँच रहा है।
About the Story:
North India is reeling under a severe cold wave as temperatures plummet across Delhi, Rajasthan, and the Himalayan region. With heavy snowfall in the mountains and dense fog affecting visibility and transport, IMD has issued a weather alert until January 10. This report covers the latest temperature readings, AQI levels, and the upcoming weather forecast for major cities.

#ColdWave #DelhiWeather #UPWeather #WeatherUpdate #DelhiWinter #OneindiaHindi

~HT.318~ED.106~