Sakat Chauth Puja Vidhi 2026: सकट चौथ व्रत माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है और इस बार ये तिथि 6 जनवरी की सुबह 8 बजे से शुरू होकर 7 जनवरी की सुबह 6 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार ये व्रत 6 जनवरी को रखा जाएगा। इस व्रत में महिलाएं शाम के समय भगवान गणेश की विधि विधान पूजा करती हैं और साथ ही सकट की कथा सुनती हैं। फिर रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद जल ग्रहण करके अपना व्रत पूरा करती हैं। चलिए बताते हैं कि सकट चौथ व्रत में घर पर पूजा कैसे करें,भोग क्या चढ़ाएं..
#sakatchauthvratkatha #sakatchauth #sakatchauth2026 #sakatchauthvartkikahani #sakatchauthkikahani #pujavidhi #pujatime #chandtime #hindufestival #indianfestival
~PR.114~ED.120~