Surprise Me!

Indore में थम नहीं रहीं मौतें! अब पुलिसकर्मी ने दम तोड़ा, जांच में मिले 20 नए मरीज, सरकार घबराई!

2026-01-05 87 Dailymotion

इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार तक 16 लोगों की मौत के बाद अब 17वीं मौत की पुष्टि हुई है। इस बार शिकार बने रिटायर्ड पुलिसकर्मी ओमप्रकाश शर्मा, जो अपने बेटे से मिलने इंदौर आए थे। उल्टी-दस्त के बाद उनकी किडनी फेल हो गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। सैकड़ों लोग बीमार हैं, कई आईसीयू में भर्ती हैं। प्रशासन राहत कार्य में जुटा है, लेकिन सवाल अब भी कायम हैं। पूरी रिपोर्ट देखें।

#IndoreNews #Bhagirathpura #DushitPani #IndoreWaterCrisis #MPNews #IndoreDeaths #HealthAlert #BreakingNews #HindiNews #GroundReport

~HT.408~