Surprise Me!

Soha Ali Khan ने Eden Garden जाकर अपने पिता Mansoor Ali Khan Pataudi की विरासत को किया याद, बोलीं “I remember my Abba”

2026-01-05 11 Dailymotion

अपने लेट फादर और फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बर्थडे पर बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस सोहा अली खान ने उनकी याद में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम का दौरा किया है। सोहा ने ईडन गार्डन्स में बिताए पलों का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें साल 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए हिस्टोरिकल टेस्ट मैच की पुरानी झलकियां भी शामिल हैं। उन्होंने पोस्ट के साथ साल 1974 के उस यादगार टेस्ट मैच का जिक्र किया, जब मंसूर अली खान पटौदी ने टूटी हुई गाल की हड्डी के बावजूद देश के लिए खेलना जारी रखा और भारत को जीत दिलाई। बता दें, मंसूर अली खान पटौदी ने 27 दिसंबर साल 1968 को मशहूर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से शादी की थी। उनके तीन बच्चे हैं, सन सैफ अली खान एंड डॉटर्स सोहा अली खान और सबा अली खान। जहां सैफ और सोहा ने अपनी मां की तरह फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाया, वहीं सबा एक ज्वेलरी डिजाइनर हैं।